Breaking News

Paytm मॉल ने लॉन्च किया ‘मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान’, होगा ये फायदा

पेटीएम मॉल ने घोषणा की है कि उसके प्लेटफार्म पर जो भी कस्टमर स्मार्टफोन खरीदेंगे, वे अपने डिवाइसेस की सिक्योरिटी के लिए ‘मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान’ भी ले सकेंगे. इसके तहत उन्हें एक साल तक स्क्रीन डैमेज, लिक्विड डैमेज और चोरी समेत एक्सीडेंट डैमेज का लाभ मिलेागा. यह उनके नए स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का एक आसान और किफायती तरीका है.
हालांकि मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के लिए ग्राहकों को स्मार्टफोन या मोबाइल का 5 प्रतिशत चुकाना होगा. ये स्कीम इस समय सभी मोबाइल फोन ब्रांड्स, ऐपल, शाओमी, वीवो, ओप्पो और बाकी ब्रांड्स पर भी उपलब्ध है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए, ग्राहकों को सिर्फ डेडिकेटेड टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा. कोई खराबी आने पर मोबाइल को ग्राहक के घर से पिक किया जाएगा या ग्राहक को निकटतम रिपेयर स्टोर पर जाने को कहा जाएगा.प्रतीकात्मक फोटो
SOURCE : https://aajtak.intoday.in

No comments